Budh grah sidh shabar mantra with full information

बुध ग्रह शांति हवन व पूजन की सही विधि। Budh grah sidh shabar mantra, with full information

 

पाठकों आज हम आपको ” Budh grah sidh shabar mantra “, के बारे में बताने वाले हैं ! की कैसे हम बुध ग्रह को शांत कर सकते हैं ? यदि बुध ग्रह हम पर मंदा प्रभाव डालता हैं, तो हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पढ़ता हैं ? वैसे तो ग्रह कोई भी मंदा हो उसका प्रभाव जातक के पूरे परिवार पर पढ़ता हैं |  

Budh grah sidh shabar mantra, with full information

बुध ग्रह के हमारे जीवन पर बुरे प्रभाव

1. बुध-यह ग्रह नपुंसक जाति, श्याम वर्ण, उत्तर दिशा का स्वामी, त्रिदोष प्रकृति तथा पृथ्वी-तत्त्व वाला है ! यह ज्योतिष, चिकित्सा,
शिल्प, कानून, व्यवसाय, चतुर्थ स्थान तथा दशम स्थान का कारक है ! इसके द्वारा गुप्त रोग, संग्रहणी, वातरोग, श्वेत कुष्ठ, गूँगापन,
बुद्धिभ्रम, विवेक, जिह्ला तथा तालु, आदि शब्द के उच्चारण से सम्बन्धित अवयवों का विचार किया जाता है !

2. बुध, सूर्य, मंगल, राहु, केतु तथा शनि-इन अशुभ ग्रहों के साथ हो तो अशुभ फल देता है ! और पूर्ण चन्द्र, गुरू अथवा शक्र-इन
शुभ ग्रहों के साथ हो तो शुभ फलदायक रहता है ! यदि यह (बुध) चतुर्थ स्थान में बैठा हो तो निष्फल रहता है !


3. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बुध जैसे ग्रहों के साथ हो, वैसा ही शुभ अथवा पाप ग्रह बन जाता है ! अकेला हो तो शुभ ग्रह माना जाता है।

 

बुध ग्रह का बुरे प्रभाव का कारण

1.गणेश और र्गा माता का अपमान करना।
2.बहन, बुआ और मौसी से संबंध खराब करना।
3.बेइमानी करना, धोखा देना।
4.तम्बाकू, शराब का सेवन करना।
5. केतु और मंगल के साथ मंदा फल।
6. शत्रु ग्रहों से प्रभावित बुध का फल मंदा होता है।

 

बुध ग्रह के प्रभाव से होने वाले रोग

1.गुप्त रोग हो सकता है।
2.नाखून और बाल कमजोर हो जाते हैं।
3.पाचन क्षमता पर असर पड़ता है।
4.सूंघने की शक्ति क्षीण हो जाती है।
5.दांत कमजोर हो जाते हैं।

Chandra dev sidh shabar mantra, with full information

महत्वपूर्ण जानकारी

आज मै आपको बुध ग्रह को शाबर मंत्र से कैसे शांत कर सकते हैं। वह‌ बताने जा रहा हूँ। बुध ग्रह का आप पर जो भी बुरा प्रभाव है।
दूर हो जाएगा। आपके कार्य मे जो भी रूकावट है। वो भी दूर हो जाएगी। आपका मन शांत हो जाएगा। मै आपको जो विधि बताने
जा रहा हूँ। आप वैसे ही करे कुछ भी कम या अधिक करने‌ का प्रयास न करे। ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करे। मास मदिरा से दूर रहे।
प्याज लहसुन का सेवन न करे। किसी की चुगली निंदा न करे। माता पिता का आदर करे। और उनका आशीर्वाद प्राप्त करे।

बृहस्पति देव ग्रह शांति सिद्ध शाबर मंत्र, हवन व पूजन की सही विधि।

विधि

हवन करने से पहले गणेश भगवान का पूजन करे। फिर गुरु पूजन। अगर आपका गुरु नही है। तो कोई परेशानी नही। फिर अपने
पित्तर देवता का पूजन करे। उसके बाद कुल देवी देवताओं का पूजन करे। नगर खेड़ा, धरती माता नवग्रह का पूजन करे। ज्यादा

Mangal grah sidh shabar mantra, with vidhi

हवन सामग्री

गौघृत तथा अपामार्ग की लकड़ी। हवन सामग्री, नवग्रह समिधा, पानी वाला नारियल, पानी का कलश, रौली मौली, गणेश भगवान, बनाए सुपारी से, देसी घी का दिपक, धूप  दिशा पूर्व, मुद्रा-हंसी, संख्या 108 जाप

 

Budh grah sidh shabar mantra

हवन मंत्र:-

ॐ गुरुजी, बुध ग्रह सत् गुरुजी दिनी बुद्धि । विवरो काया पावो सिद्धि ।। शिव धीरज धरे । शक्ति उन्मनी नीर चढ़े ।। एता गुण
बुध ग्रह करै । बुध ग्रह जाति का बनिया ।। हरित हर गोत्र अत्रेय । मगध देश स्थापना थापलो । ले पूजा गणेशजी की करै । सत
फुरै सत वाचा फुरै श्रीनाथजी के सिंहासन ऊपर पान फूल की पूजा चढ़ै । हमारे आसन पर ऋद्धि-सिद्धि धरै, भण्डार भरे । 7 वार, 27
नक्षत्र, 9 ग्रह, 12 राशि, 15 तिथि । सोम-रवि शुक्र शनि । मंगल-गुरु-राहु-केतु सुख करै, दुःख हरै । खाली वाचा कभी ना पड़ै
।। ॐ बुध मन्त्र गायत्री जाप। रक्षा करे श्री शम्भुजती गुरु गोरखनाथ । नमो नमः स्वाहा।

दोस्तों अगर आपको कुछ समझ नही आता तो आप हमसे पूछ सकते है। आप हमे comments करके या emails के दुबारा हमसे पूछ सकते है। 

Comments

Popular posts from this blog

भैरों सट्टा साधना। ये सच्ची साधना है। जरुर सिद्ध होगी। 100% Real मंत्र

महोम्मद वीर (पीर) साधना || Mohammada veer sadhna

मदानन माता मंत्र साधना in Hindi